साईराम !
Happy Diwali

कभी कभी हम हमारे कर्म वश हुए घटनावोंका दोष साई पर लगाते है ! हम समझने लगते है की साई ने हमे धोखा दिया.. वैसे ही कल मेरे साथ हुआ था !
Construction के pending work किस कारीगर को देना वह मुझे एक प्रशन था, तो मै chits द्वारा साई को पूछ लिया और साई से जवाब पा लिया की कौनसा कारीगर को work सौंपना ! साई ने जो कहा, वही व्यक्ति को advance देके काम शुरू करवायी, सिर्फ दो दिन का काम था !उसने एक दिन काम करके, दूसरी जगह काम पर गया, पूछे तो दूसरी तरफ काम लग गया बोला, और बहुत पूछने पर, और एक दिन आके थोड़ा ही काम करके फिर दुसरे काम को गया था ! ऐसा मुझे काम पूरा नही करके तंग कर रहा था ! किसी काम के लिए पैसे होना कहे तो, उनके पूछने पर मै पूरे पैसे भी दे चुकी थी, फिर भी काम अधूरा छोड़के गया था ! कल call करे तो फ़ोन नहीं उठा रहा था ! मुझे ऐसा लगने लगा की “बाबा ने मुझे धोखा दिया, बाबा chit के द्वारा कहने पर ही मै ने उस कारीगर को काम सौंपा, फिर ये क्या ? यह तो जूट साबित हुआ, वह कारीगर मेरा काम पूरा नहीं कर रहा है! बाबा मुझे धोखा दिया ” ऐसा सोंचते हुए बहुत दुःख हुआ और दिन भर कुछ खाने को मन नहीं लगा ! कल रात,मै बाबा से कहा की बाबा क्यों मेरे विश्वास को थोड़ते हो ? क्यों मुझे जूट बोलकर धोखा देते हो ? आप chits के द्वारा और कुछ भी बोले थे वह भी झूट ही निखलते क्या ?ऐसा सोंचते हुए तीव्र वेदनासे रही ! थोड़ी धेर बाद फेस बुक open किया तो बाबा का message ऐसा था…

यह message देख्ते ही मै भाव विभोर हो गयी ! बाबा कह रहे है की तुम सब जगह धोखा खा सकती हो , लेकिन गुरु के चरणोंमे धोखा नहीं खा सकती “, माने… बाबा के वचन कभी असत्य नहीं होते !!….. और सुबह फिर फेस बुक में, एक face book फ्रेंड के post भी दिखाई दिया, वह भी same meaning वाले मैसेज था….

तभी कुछ आशा से फिर वह कारीगर को call किया तो वह कहा की, वह काम के लिए मेरे plot को पहुँच चुके है !ऐसा बाबा ने अपना वचन सत्य साबित किया !
हम हमारे कर्मा के अनुसार, हमारे कार्योंमे आये विलम्बन और रुखावट को देख कर बाबा के वचनोंपर शक करते है ! लेकिन सही समय आने पर बाबा के वचन अवश्य सत्य होंगे “
जय साई राम !