ओम श्री साईं नाथाय नमः💐💐
Happy International Dance day💐💐
“जहाँ भी मेरे भक्त मेरी लीलावोंका गायन करते है, वहाँ मै स्वयं प्रकट होता हूं” ! साई का यह वचन आज भी हमें सत्य साबित होता है। साई भगवान भावना प्रिय है। हम में भक्ति की भावना जितना अधिक होगी, साई की कृपा उतनी ही अधिक हम पायेंगे। जो भी भक्त भक्ति भाव से उनका नाम स्मरण अथवा भजन करेगा , उनके सामने साई अवश्य प्रकट होजाएगा। इस तथ्य के निरूपण में, हम हाल ही में घटित साई की लीला आप से share करेंगे!
होली के दिन हम अपने साई मंदिर गए थे। बाबा की कृपा से उस दिन मेरे मन में साई पर प्रेम उमड़ रही थी । मैं बाबा केलिए फल लायी हुयी थी। बाबा को फल अर्पण करने केलिए,मैं बाबा की गददी पर चढ़ गयी, औऱ बाबा के मुंह के पास फल रख कर,बाबा को बहुत ही प्यार से फल खिला रही थी की बिजली 3 second बंद होकर फिर आगयी। मुझे कुछ समझ में नहीं आयी, तब बाबा की कृपा से मुझेेे मेरे गुरु देव श्री अम्मूला साम्ब शिव राव जी की कहीं बाते याद आगयी कि, “बाबा , कहीँ भी अपना उपस्थिति हमें दिखाने केलिए, बिजली का जाकर फिर आना एक प्रमाण जैसा हमारे लिए छोड़ते है।” । तब मुझे जो आनंद मिला उसका अंदाज़ आप ही लगाइये। 😊
फिर मध्यआहन आरती का समय हुआ था। मै आरती के लिए सब तैय्यार करके, आरती गाने तय्यार हो ही रही थी , वह मध्यान आरती का face book में live video बनाने की सोंच साई ने मेरे मन मे जगायी। तो मै मेरे face book account से साई के मध्यान आरती live video करते हुए आरती गाये थे😊। न जाने उस दिन मेरे मन भक्ति भाव से भरा हुआ था, शायद ,साई देवा की अनुपम कृपा उसदिन मुझ पर बरस रही होगी 🙏🙏 । इस तरह हम सब आरती गाकर, साई का प्रसाद लेकर घर लौटे।
अपना घर लौट कर, मै आरती का live video देख रही थी,.. मुझे वहाँ, साई केलिए रखे प्रसाद के प्याले पर साई दिख रहे थे!!!! 😇😇😇। प्रसाद का प्याला पर बाबा के face का छवि मुझे दिख रही थी! पूरा आरती गाने तक वह बाबा का चेहरा वहीँ प्रसाद की प्याला पर दिखाई दे रहा था। भक्त वस्थल ,भक्ति भावना प्रिय साई ,मंदिर में अपना उपस्थिति का अनुभव हमें दे रहे है, जय साई देवा🙏🙏🙏🙏😇😇💐💐💐💐
आप के लिए वह live video link और screen shot image साई की कृपा से यहाँ प्रस्तुत कर रही हूं।🙏🙏
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=933407504062632&id=100021801737214